कोविड-19 प्रबंधन में ली जाएंगी स्वयंसेवकों और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं

Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज कोरोना के आये 3824 मामले, 1992 मरीज हुए ठीक

4c7636b6-9100-4511-838e-757b4b002c4d

  • कांगड़ा में आये सबसे ज्यादा  877 मामले

    प्रदेश में आज 48 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत 

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के  3824  नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 227, चंबा में 158,545f0f4e-289e-4b20-8e5d-6419b12c86e3 हमीरपुर में 340, कांगड़ा में 877,  किन्नौर में 54, कुल्लू में 78, लाहुल स्पीति 26, मण्डी 802, शिमला में 323,  सिरमौर में 270, सोलन में 411 और ऊना में 258  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 1992  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 150, चंबा से 13,  हमीरपुर में 220, कांगड़ा में 471, किन्नौर से 4, कुल्लू में 64, लाहुल स्पीति 5, मण्डी 238, शिमला 179, सिरमौर से 269, सोलन में 267 और ऊना में 112  लोग स्वस्थ हुए हैं।

d-05td-1प्रदेश में आज 48 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है शिमला में 4, सिरमौर में 6, सोलन में 11, ऊना में 3, हमीरपुर में 4, चंबा में 2, मण्डी में 1, कुल्लू में 2 और कांगड़ा में 15 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

d772a547-8e20-49a9-ae9c-47188680c4f4प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 110945 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 23572 हैं। अब तक 85671  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1647 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 42 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *