14 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएंगी विभागीय परीक्षा 

जल शक्ति उपमण्डल माजरा के अतंर्गत 17 जल रक्षकों की होगी नियुक्ति, 10 मई तक करें आवेदन

डॉ. प्रखर गुप्ता/सिरमौर: जिला सिर में जल शक्ति उप मण्डल माजरा अतंर्गत 17 जल रक्षकों कि नियुक्ति की जाएगी। यह जाानकारी अभियन्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस उपमण्डल के अतंर्गत ग्राम पंचायत पुरूवाला में 2, पातलियों में 2, बहराल 1, पिपलीवाला 1, पलहौडी 2, हरिपुरखोल 1, कोलर 2, परदूनी 1, रामपुर-भारापुर 1, माजरा 2, मिश्रवाला 1 तथा धौलाकुंआ में 1 पद भरे जाएंगे।

उन्होने बताया कि आवेदनकर्ता 10 मई, 2021 को सांय 3 बजे तक सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमण्डल कार्यालय माजरा में आवेदन कर सकते है। अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित 12 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे जल शक्ति उपमण्डल माजरा के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आवेदक द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की छंटनी के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी संबंधित ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई रूप से होगी। नियुक्ति पर जल रक्षक का मासिक देयमान 3300 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता जोकि कम से कम आठवी/दसवी पास का प्रमा पत्र/चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र जैसे बी0पी0एल0, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा/तलाकशुदा/ इकलौती महिला, अनाथ/एकमात्र संतान-बेटी आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजे। उन्होंने बताया कि आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *