कांगड़ा: बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत

हिमाचल: प्रदेश के कांगड़ा जिले के धीरा उपमंडल की काहनफट्ट पंचायत के पास परिवहननिगम की एक बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क से पलट गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। परिवहन निगम पालमपुर की यह बस सुबह संदू बड़ग्रां से पालमपुर की ओर वाया काहनफट्ट होकर चंगर इलाके में आ रही थी, लेकिन काहनफट्ट पंचायत के रंगेहड़ गांव के पास यह बस तीखे मोड़ पर सड़क से पलट गई।  घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज जाया गया। इसमें अस्पताल पहुंचने से पहले ही रतो देवी (67) निवासी सदूं ने रास्ते में ही मौत हो गयी। सभी घायलों का इलाज अभी टांडा में चल रहा है।

जानकारी अनुसार बस में चालक परिचालक समेत 10 सवारियां बैठी थी। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि घटना स्थल का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। कहा कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और नौ लोग घायल हुए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *