वन मंत्री ने की कोविड रोगियों के लिए नर्सिंग काॅलेज उपलब्ध करवाने की पेशकश

वन मंत्री ने की कोविड रोगियों के लिए नर्सिंग काॅलेज उपलब्ध करवाने की पेशकश

शिमला: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेश में कोविड मामलों में हुई तीव्र वृद्धि से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत जिला कांगड़ा की नूरपुर तहसील के अन्तर्गत मलकवाल में उनके परिजनों द्वारा चलाए जा रहे नर्सिंग काॅलेज को कोविड रोगियों के ईलाज के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है।

यह नर्सिंग काॅलेज राकेश पठानिया के परिजन विद्यावती मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी के अन्तर्गत चला रहे हैं। इस काॅलेज में 100 बिस्तरों की क्षमता है जहां 50 प्रशिक्षित नर्सें अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

वन मंत्री ने उपायुक्त कांगड़ा को इस सम्बन्ध में आगामी कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *