चम्बा: बैरागढ़ से कालाबन तक रहेगी वाहनों की आवाजाही की अनुमति

चम्बा: बैरागढ़ से कालाबन तक रहेगी वाहनों की आवाजाही की अनुमति

  • जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

चम्बा: जिला प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के किलाड़ मंडल की रिपोर्ट और स्थानीय लोगों की मांग के बाद अलवास- किलाड़ मार्ग( साच पास सड़क) को वाहनों की आवाजाही के लिए बैरागढ़ चेकपोस्ट से कालाबन तक अनुमति प्रदान कर दी है। अनुमति शर्तों के आधार पर दी गई है।

चुराह उपमंडल के एसडीएम और उपमंडल के पुलिस अधिकारी को ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैरागढ़ चेक पोस्ट पर वाहनों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सायं तक सभी वाहन वापिस हों। सायं 4 बजे के बाद वाहनों को बैरागढ़ बैरियर से आगे जाने की अनुमति नहीं रहेगी।

जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में बैरियर को बंद रखा जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *