हिमाचल: 23 मार्च से लगेंगी बंदिशें, प्रदेश के सभी जिलाधीशों के साथ कल बैठक के बाद कोरोना बंदिशों पर होगा अंतिम निर्णय

हिमाचल: शिमला में आज (शुक्रवार) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 23 मार्च के बाद मेलों व लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं सार्वजनिक समारोह में 50 फीसदी तक लोगों की अब मौजूदगी रहेगी। कारोना प्रभावित क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन बनाया जाएगा।

इसके अलावा नो मास्क नो सर्विस की भी सख्ती से पालना की जाएगी। बढ़ते कोरोना मामलों के चलते 23 मार्च से बंदिशें लग सकती है। प्रदेश के सभी जिलाधीशों के साथ कल बैठक के बाद कोरोना बंदिशों पर  अंतिम निर्णय होगा

कल यानि शनिवार को मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना से निपटने को लेकर निर्देश देंगे। प्रदेश में लॉकडाऊन व कर्फ्यू लगाने को लेकर फिलहाल बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

 वन विभाग में वन रक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। यह पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *