निजी बसों में म्यूजिक/स्टीरियो सिस्टम बजाने पर होगी कार्यवाई

निजी बसों में म्यूजिक/स्टीरियो सिस्टम बजाने पर होगी कार्यवाई

बिलासपुर: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी बसों में तेज म्यूजिक/स्टीरियों चलाने की लोगों की शिकायतों प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने निजी बस ऑपरेटर को निर्देश देते हुए कहा कि म्यूजिक सिस्टिम को तत्काल रूप से हटा दिया जाए।

उन्होंने बताया कि निजी बसों में म्यूजिक सिस्टम चलाए जाने से ध्वनी प्रदूषण के साथ-साथ यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बसों में म्यूजिक सिस्टम चलाना मोटर व्हीकल अधिनियम, 1988 का उल्लंघन करने पर म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर लिया जाएगा और चालान भी किया जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी चालक या परिचालक को इस नियम की उल्लंघना करते देख बस शिकायत पुस्तिका में जरूर लिखे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *