शिमला: कल जतोग के इन क्षेत्रों में लगेगा बिजली कट…
शिमला: कल जतोग के इन क्षेत्रों में लगेगा बिजली कट…
शिमला: प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि विद्युत उप-मंडल जतोग शिमला-11 के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों शोघी बाजार, पनोग, खमाणा, आशियाना, टेलिफोन एक्सचेंज, गनपैरी तथा आसपास के ईलाकों में 8 दिसम्बर (मंगलवार) सुबह 10:00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बोर्ड द्वारा स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है।