शिमला : राजधानी शिमला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले दिनों प्रशासन ने एक साथ 45 कोरोना के मामले आने के बाद संजौली के इंजनघर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। अब संजौली के इंजनघर वार्ड से बंदिशें 3 दिसंबर से हट जाएंगी।जिला प्रशासन ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि केवल संक्रमण वाले भवनों को ही सील किया जाएगा।