संजौली : ढिंगू मंदिर के समीप तेंदुए ने गेट के ऊपर से छलांग लगा पालतु कुत्ते का किया शिकार
संजौली : ढिंगू मंदिर के समीप तेंदुए ने गेट के ऊपर से छलांग लगा पालतु कुत्ते का किया शिकार
शिमला: शिमला में आए दिन खुलेआम सड़कों में तेंदुए घूमते नजर आ रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसी ही एक घटना बीते (बुधवार) कल घटी।
उपनगर संजौली में ढिंगू मंदिर के समीप देर रात करीब 1.30 बजे तेंदुए ने कुत्तों को अपना शिकार बनाने के एक भवन के लोहे के गेट के ऊपर से छलांग लगाकर पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया।
भवन के मालिक सुरेंद्र ठाकुर के अनुसार यह पहली बार है जब उनके किसी पालतू जानवर को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया हो। मूलतः चमयाणा के निवासी ठाकुर, जिनका परिवार यहां पिछले सात दशकों से रहे रहा है और एक पशुपालक भी है , ने वन विभाग से आग्रह किया है कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए कदम उठाए जाएं ताकि इलाके के लोग सुरक्षित महसूस कर सके।