राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर 73.4 प्रतिशत

हिमाचल : प्रदेश में आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत

b6345ab9-a1db-4845-92d5-4695a7509cee-1हिमाचल: प्रदेश में सोमवार को पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई। शिमला के IGMC अस्पताल में सिरमौर के दो लोगों की कोरोना से आज मौत हुई। एक 32 वर्षीय युवक और दूसरा 72 वर्षीय बुजुर्ग है।

वहीं सोलन जिले के नालागढ़ के साधू की पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना से मौत हो गई।

नगर परिषद कांगड़ा के उपाध्यक्ष श्याम नारायण की कोरोना के कारण मौत हो गई। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पहले उन्हें कोविड केयर सेंटर धर्मशाला में रखा गया था लेकिन धर्मशाला में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा शिफ्ट कर दिया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं उपमंडल पालमपुर के लतवाड़ा गांव के बुजुर्ग की भी मौत हो गयी। बुजुर्ग कोरोना वायरस से ग्रसित था और होम आईसोलेट था। बुजुर्ग हाईपरटैंशन का भी शिकार था। सोमवार को शाम चार बजे उसकी घर में ही मौत हो गई। इसके अलावा नूरपुर के तहत जौंटा क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव 95 वर्षीय बुजुर्ग की भी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी।  सीएमओ कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *