हिमाचल: प्रदेश में कोरोना से एक दिन में तीन की मौत
हिमाचल: प्रदेश में कोरोना से एक दिन में तीन की मौत
ठीक होने वालों के साथ मरने वालों का भी बढ़ा आकंड़ा
हिमाचल: प्रदेश में कोरोना से एक ही दिन में तीसरी मौत हो गई है। अब मण्डी जिला की तहसील बल्ह के सरदवाड़ गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी है। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को 2 दिन पहले जोनल अस्पताल मंडी से भर्ती करवाया गया था, जहां उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर से उन्हें 21 अगस्त को रेफर कर नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि अब उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के बेटा और पोता भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उक्त बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले कोरोना से सोलन जिला के भूड क्षेत्र की 75 वर्षीय महिला की शुक्रवार देर रात आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है,जबकि कांगड़ा के 55 वर्षीय व्यक्ति की नालागढ़ अस्पताल में मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति की मौत 19 अगस्त को हुई थी लेकिन शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।