सोलन: हिमाचल के सोलन में फर्जी डिग्री मामले में गठित एसआईटी ने मानव भारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनीष गोयल के रूप में हुई है। एसआईटी मनीष गोयल से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि फर्जी डिग्री मामले में सोलन के कुमारहट्टी स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय का नाम सामने आया था। शिकायत मिलने पर छानबीन के लिए एसपी सोलन की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया। एसपी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की टीम शुक्रवार और शनिवार को पुलिस जवानों के साथ विश्वविद्यालय पहुंची थी। विश्वविद्यालय के स्टोर में डिग्रियों की बड़ी खेप और बिना चेक की गईं उत्तर पुस्तिकाएं मिली भी मिली थीं। हालांकि यह अभी जांच की जाएगी कि डिग्रियां फर्जी हैं या नहीं।
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि असिस्टेंट रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।