शिमला: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने आज यहां बताया कि जानकारी देतेबताया कि इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट सांसद विप्लव ठाकुर के 9 अप्रैल, 2020 को पदावधि के अवसान पर निवृत होने के कारण रिक्त हो रही है। इस स्थान की पूर्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 मार्च को होगी तथा 18 मार्च, 2020 तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 26 मार्च को होगा और मतगणना भी इसी दिन होगी। मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाई.एस. परमार विधानसभा पुस्ताकलय में हॉल में होगा।