कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले के रामशिला के शांगरी बाग में मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 13 साल के नाबालिग को पुलिस ने रविवार रात दो बजे पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 71 हजार हजार रुपये, आठ स्मार्टफोन, आठ सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, डोंगल, बैटरी चार्जर और दो डाटा केबल बरामद की हैं। रामशिला में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल है।
