चंबा: प्रदेश के चंबा जिले में सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक का शव ग्राम पंचायत बरौर के मरेडी के नाले से बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त हमीरपुर जिला के भोरंज निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में यह बताया जा रहा है कि विपिन ने शराब का सेवन कर रखा था।
नशे में वह नाले में जा गिरा और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक विपिन कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर में बतौर ड्राइंग मास्टर तैनात था। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचा दिया है। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने कहा कि नाले में अध्यापक का शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।