धर्मशाला : धर्मशाला स्टेडियम के म्यूजयिम में लगे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सभी फोटो मंगलवार को हटा दिए गए हैं। आंतकियों को शह देने वाले पाकिस्तान की कोई भी याद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नहीं रखी जाएगी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में उठी विरोध की चिंगारी के चलते क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एच.पी.सी.ए. महाप्रबंधक कर्नल एच.एस. मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने शहीदों की शहादत को नहीं भुला सकते और हमारे लिए देश प्रेम पहले है मैच उसके बाद की बात है।