हमीरपुर : निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए बेरोजगार दसवीं पास युवाओं के पास मौका है। सिक्योरिटी गार्ड के 800 पदों को भरने के लिए 30 जनवरी को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार होंगे। पदों के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए 19 से 35 वर्ष के बीच वाले पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेशभर के किसी भी जिले से संबंध रखने वाले पुरुष अभ्यर्थी इन पदों के लिए 30 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार दे सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बोनोफाइड सर्टिफिकेट तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में संपर्क कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान का कहना है कि 30 जनवरी को 10:30 बजे प्रदेश के योग्य अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।