शिमला: हिमाचल में मौसम जल्दी ही करवट बदलने वाला है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 23 जनवरी को बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग शिमला ने जहां 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की आंशका जताई जा रही है वहीं 24 को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई है । अन्य क्षेत्रों में 24 से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
