शिमला: कोटखाई गुड़िया प्रकरण से जुड़े पुलिस कस्टडी में मौत मामले में एसआईटी के सभी आठों आरोपियों को अब एक बार फिर 25 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोटखाई प्रकरण से जुडे सूरज हत्याकांड में निलंबित आइजी जेडएच जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, पूर्व एसएचओ राजिंद्र सिंह समेत आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को वीरवार सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन उनके वकील पेश नहीं हो पाए। इस कारण वॉयस सैंपल से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस केस की सुनवाई 25 नवंबर को होगी।
गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी पक्ष की पैरवी करने के लिए कोई भी वकील नहीं पहुंचा, जिसके चलते कोर्ट ने सुनवाई आगामी 25 नवंबर तक के लिए टाल दी। गौर रहे कि इससे पहले भी कोर्ट आरोपियों को वकील न मिलने की सूरत में पेशी को अगली डेट के लिए टाल चुके हैं।