शिमला: महाप्रबंधक एचपीएमसी सुरेंद्र माल्टू ने आज यहां बताया कि 19 व 20 सितम्बर को ठियोग के आलु मैदान में कृषि व बागवानी मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रमुख रूप से उद्यान विभाग, कृषि विभाग, नौणी विश्व विद्यालय, विश्व बैंक द्वारा पोषित उद्यान विकास परियोजना, एचपीएमसी हिमफैड व हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम के उत्पादों व गतिविधियों के प्रचार व प्रसार के लिए प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे तथा कृषि व बागवानी की नई तकनीकों व उत्पादों की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ संबंधित उत्पादों की बिक्री भी होगी।
उन्होंने सभी प्रगतिशील किसानों-बागवानों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों एवं सहायता समूहों से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।