बिलासपुर: घुमारवीं में दोस्त के घर चिट्टे का नशा करने के बाद 22 वर्षीय युवक की मौत

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाना के तहत हवाण में एक युवक की चिट्टा का नशा करने के बाद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक ने दोस्त के साथ उसके घर पर चिट्टे का नशा किया था। पुलिस ने मामला दर्जकर मृतक के दोस्त के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस को दिए बयान में मृतक युवक के दोस्त ने बताया कि गुरुवार शाम को वह घुमारवीं से बाइक पर घर के लिए जा रहा था। घर के पास गांव परनाल निवासी अमन धीमान (22)  मिला। इसके बाद अमन को लेकर घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में चला गया। कमरा में दोनों ने फायल पेपर से चिट्टा लिया। चिट्टा लेने के बाद अमन घर जाने के लिए उठा तो लड़खड़ाने लगा और दोबारा बिस्तर पर बैठ गया।

इसके बाद वह सो गया और खर्राटे लेना शुरू कर दिए। बीच-बीच में अमन को उठाता भी रहा। रात 11:00 बजे खर्राटे लेने की आवाज बंद हो गई। अमन कोई बातचीत नहीं कर रहा था। इसके बाद 108 एंबुलेंस से हरलोग अस्पताल पहुंचा गया। वहां चिकित्सक मौजूद नहीं होने पर घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। घुमारवीं अस्पताल में  चिकित्सक ने अमन धीमान को मृत घोषित किया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही मृतक के दोस्त पंकज ठाकुर का भी खून और पेशाब प्रिजर्व करवाया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed