मण्डी: 11 किलो से अधिक चरस जब्त, दो गिरफ्तार…

मण्डी: उपमंडल सराज के बालीचौकी में गाड़ी से 11.584 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े आरोपी कालीदास की पुलिस ने एक करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। पुलिस ने वीरवार रात बल्ह क्षेत्र के ढाबण निवासी कालीदास की गाड़ी से 11 किलो 584 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने कालीदास के साथ बंजार निवासी को भी गिरफ्तार किया है। अब पुलिस ने कालीदास की संपत्ति की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। उसकी करीब एक करोड़ की संपत्ति को अटैच किया जा रहा है। उसके साथ बंजार के एक अन्य आरोपी को लेकर भी जांच की जा रही है। जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया है। इसमें एएसपी, एसएचओ और साइबर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। बता दें कि उपमंडल सराज के बालीचौकी में इनोवा सवार 42 वर्षीय कालीदास पुत्र फिन्नू राम निवासी गांव मंदिर टांडा, डाकघर ढावण, तहसील बल्ह और 36 वर्षीय टेक चंद पुत्र रूप सिंह गांव माहला, डाकघर चनौण, तहसील बंजार(कुल्लू) से 11.584 किलो चरस बरामद की गई थी। इस चरस की खेप को कालीदास अपने साथी टेक चंद से खरीदकर कुल्लू से लाया था, परंतु एसआईयू की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कालीदास के खिलाफ अवैध रूप से शराब का कारोबार करने के भी मामले दर्ज है।


			

सम्बंधित समाचार

Comments are closed