इग्नू में जुलाई, 2021 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण (Re-registration) प्रक्रिया शुरू

इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून 2023 के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू

शिमला: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में सत्रांत परीक्षा जून 2023 के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे जिसके लिए लिंक इग्नू वैबसाईट (www.ignou.ac.in)  पर उपलब्ध है। पात्र छात्र 5 अप्रैल 2023 तक बिना विलम्ब शुल्क फार्म भर सकते हैं। जुलाई 2022 सत्र् में विभिन्न यू0जी0/पी0जी0 कार्यक्रमों में पंजीकृत तथा जनवरी 2023 सत्र् में सैमेस्टर प़द्धति के अन्तर्गत यू0जी0/पी0जी0 कार्यक्रमों में एवम् छः माह के सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में पंजीकृत सभी छात्र उपरोक्त परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त इग्नू में जनवरी 2023 सत्र् के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश (।कउपेेपवद) प्रक्रिया भी चल रही है। प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा जिसके लिए लिंक इग्नू वैबसाईट (www.ignou.ac.in) पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए प्रदेश भर में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्रों या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष 0177-2624612 एवं 0177-2624613 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed