शिमला: रोहडू के 2 युवकों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत

शिमला : राजधानी शिमला के रोहडू शहर के 2 युवकों की सेल्फी लेने के चक्कर में पंजाब की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रोपड़ के रंगीलपुर पुल के पास हुई। सेल्फी लेते समय पैर फिसलने पर दोनों युवक नहर में बह गए थे। इनके नाम बशला निवासी सुमित पुहारटा पुत्र लोभ राम पुहारटा और 27 वर्षीय सिद्दरोटी निवासी विराज पुत्र डीएन चौहान बताए जा  रहे हैं। पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार सुमित मोहाली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। उससे मिलने विराज शनिवार को खरड़ आया था। रविवार(5 मार्च) की सुबह दोनों बाइक से रंगीलपुर स्थित भाखड़ा नहर गए थे। इनके साथ तीसरा साथी बिहार का अमन भी था, जो बच गया।

जैसा कि अमन ने पुलिस क बताया भाखड़ा नहर के किनारे स्नैपचैट रील बनाते व सेल्फी लेते वक्त अचानक पैर फिसलने से सुमित नहर में गिर गया था। उसकी जान बचाने विराज ने हाथ पकड़ा, लेकिन उसका भी संतुलन बिगड़ गया और दोनों नहर के तेज पानी में बह गए। अमन ने उन्हें बचाने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को बुलाया। उनकी आवाज सुनकर पुल के साथ स्थित ख्वाजा मंदिर में सेवा करने पहुंचे एक युवक तथा होमगार्ड के जवानों ने रस्सी डालकर दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल ना हो सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed