रामपुर : शहीद जवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से हुआ, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

रामपुर :  रामपुर के पिथ्वी गांव में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में शहीद हुए जवान पवन का पार्थिव शरीर वीरवार को रामपुर बुशहर पहुंचा। सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। श्मशानघाट में सेना के जवानों ने 6 तोपों की सलामी के बीच राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।  रामपुर से लेकर किन्नू पंचायत के पिथ्वी गांव तक जगह जगह सैकड़ों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दीशहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए रामपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर पूर्व ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, SDM सुरेंद्र मोहन, DSP चंद्र शेखर सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 55 राष्ट्रीय राइफल्स ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा पुलवामा में एक मुठभेड़ में अपना बलिदान दिया है। 26 वर्षीय पवन 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। पवन घर का इकलौता चिराग थे। पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। जबकि माता भजन दासी गृहिणी हैं। बहन प्रतिभा की शादी हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed