हिमाचल: 5 से 8 मार्च तक मनाया जाएगा सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव

जिला और उपमंडल प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

हमीरपुर :  जिले की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव इस बार 5 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जाएगा। जिला और उपमंडल प्रशासन ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार को यहां हमीर भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके होली उत्सव की तैयारियां की समीक्षा की। बैठक में मेला स्थल पर किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के सफल एवं सुनियोजित आयोजन के लिए एसडीएम सुजानपुर को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि एएसपी हमीरपुर मेला पुलिस अधिकारी होंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रबंधों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए उप समितियों का गठन किया जा रहा है। देबश्वेता बनिक ने बताया कि उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इन प्रदर्शनियों में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित करें, ताकि ये योजनाएं एवं कार्यक्रम आम लोगों तक पहुंच सकें और वे इनका भरपूर लाभ उठा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि मेला स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय, सफाई, लाइटिंग, सजावट और अन्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग और नगर परिषद सुजानपुर के अधिकारी-कर्मचारी अभी से ही कार्य आरंभ कर दें। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर व्यापारियों के लिए आवंटित किए जाने वाले स्थान, मंच से संबंधित सुविधाओं, मैस, साउंड सिस्टम और अन्य प्रबंधों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं इसी माह पूरी हो जानी चाहिए। उत्सव के दौरान अतिरिक्त बसों के प्रावधान, स्मारिका के प्रकाशन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed