हिमाचल: प्रदेश सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में लाएगी ओपन पॉलिसी

हिमाचल: निवेश को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पहले सभी तरह की क्लीयरेंस और औपचारिकताएं करेगी पूरी- सुंदर सिंह ठाकुर

जल्दी ही लोगों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त : सुंदर सिंह ठाकुर

हिमाचल: प्रदेश सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में ओपन पॉलिसी लेकर आएगी। ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में और अधिक दोहन हो सके, और पेंडिंग प्रोजेक्ट भी क्लियर हों। मंगलवार को वन, ऊर्जा, पर्यटन और परिवहन विभाग के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज पत्रकारों यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर मीट की जाए यह जरूरी नहीं है। निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार पहले सभी तरह की क्लीयरेंस और औपचारिकताएं पूरी करेगी, उसके बाद निवेशकों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही प्रोजेक्ट आवंटित होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है जिसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव दे दिया है। जल्दी ही लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर सरकार फैसला लेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed