कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

22 जनवरी को बिजली कट

सोलन: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2023 को प्रातः 09.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक सैक्टर-1, सैक्टर-1ए, सैक्टर-2, सैक्टर-3, सैक्टर-4, सैक्टर-5, सैक्टर-6, गांव खदीन, जोधपुर, कमली, धग्गर, टिपरा, अम्बोटा, टकसाल, ऊंचा परवाणू, गुम्मा, पुरला जाबली, कोटी, चक्कर मोड़, बनासर, सोघी, दत्यार, कसौली रोड, नरयाल, नाथ का पानी, बी.सी.आई बीयरिंग, ई.एस.आई अस्पताल, एम.सी ऑफिस परवाणू और परवाणू बाज़ार, पुलिस स्टेशन एवं गेब्रियल (यूनिट-1 एण्ड 2), मैसर्ज़ ए.बी.टूल्ज, मैसर्ज़ कोसमो फेराइट्स लिमिटेड (यूनिट-1 एण्ड 2), मैसर्ज़ महले, मैसर्ज़ फोरलेटर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed