निजी कोविड टीकाकरण केंद्र करेंगे राज्य में टीकाकरण अभियान आरम्भ

केंद्र ने दी मंजूरी; हिमाचल को मिलेगी कोविशील्ड की 1 लाख डोज

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को अगले सप्ताह कोविशील्ड की एक लाख डोज जारी की जाएगी। राज्य सरकार ने केंद्र से इसकी मांग की थी, जिसकी मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार से हिमाचल को अगले सप्ताह वैक्सीन की एक लाख डोज जारी होंगी। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगना शुरू हो जाएंगी।

एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सूचित किया है कि अगले सप्ताह हिमाचल को वैक्सीन की डोज मिल जाएंगी। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग जल्द ही राज्य में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगा।

राज्य में कोविशील्ड की डोज समाप्त होने के बाद से यहां वैक्सीनेशन अभियान बंद कर दिया गया था। 28 दिसम्बर के बाद से यहां कोविड की वैक्सीन नहीं लग रही है। इसके बाद वैक्सीन की मांग को लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्र से पत्राचार किया था। ऐसे में अब केंद्र से हिमाचल को वैक्सीन मिल रही हैं।

आभार : पंजाब केसरी

सम्बंधित समाचार

Comments are closed