प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल- प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 IAS, 9 HAS बदले और 4 को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 IAS और 9 HPAAS अधिकारीयों के तबादले किए गए हैं। वहीं 4 एचपीएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आईएएस अफसरों में प्रियांशु मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन की जिम्मा सौंपा गया है। जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को  उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नूरपुर लगाया गया है।

एचपीएएस अफसरों में घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, डॉ. (मेजर रिटा.) विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च, विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त (प्रोटोकाल) परवाणू, रामेश्वर दास को अस्सिटेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की सोलन, कृष्ण कुमार शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नादौन, गुंजीत सिंह चीमा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पावंटा साहिब सिरमौर लगाया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed