बिलासपुर: ऑनलाइन मंगवाया लैपटॉप, आये…घुंघरू

हिमाचल: जिला बिलासपुर के एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से अपने लिए लैपटॉप मंगवाया था, लेकिन पार्सल खोला तो उसमें घुंघरू निकले। इसके बाद कंपनी को भी शिकायत की, लेकिन युवक का आरोप है कि कंपनी की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई। अब युवक की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया गया है। बिलासपुर जिले के बरमाणा क्षेत्र गांव भटेड़ उपरली के विकास शर्मा बताया कि 27 दिसंबर को एप पर एक आकर्षक विज्ञापन देखकर उन्होंने लैपटॉप ऑर्डर किया था। लैपटॉप के साथ बैग, की-बोर्ड और माउस भी ऑर्डर किया था। इन सभी की क्रेडिट कार्ड से कुल 65, 178 रुपये की पेमेंट की। उसने बताया कि पेमेंट भाई के क्रेडिट कार्ड से की थी। बुधवार को कोरियर आया तो उसे खोलते ही परेशान हो गया। कोरियर में घुंघरू थे।

विकास ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को ऐप का नाम भी बता दिया है। पुलिस कंपनी से संपर्क करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोरियर कंपनी अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed