मण्डी: अब निराश्रित बच्चे, वृद्धजन धूमधाम से मनाएंगे लोहड़ी, माघी उत्सव; सरकार ने जारी किया उत्सव अनुदान

 ..खिचड़ी भी परोसी जाएगी

मण्डी जिला में विभिन्न आश्रमों में 175 निराश्रित होंगे लाभांवित

मण्डी: मण्डी जिला में 175 निराश्रित बच्चों, वृद्वजनों, दिव्यांगों के लिए के विभिन्न आश्रमों में लोहड़ी तथा मकर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं इस के लिए सरकार की ओर से उत्सव अनुदान भी जारी कर दिया गया है। विशेष गृहो में रह रहे आवासियों, वृद्ध आश्रम , नारी सेवा सदन , शक्ति सदन व लोहड़ी के अवसर पर 13 जनवरी सांय को लोहडी अग्नि का आयोजन/प्रबन्ध करने तथा आवसियों को मूंगफली, रेवडी, गच्चक, तिल के लडडू, तिल चक्कली वितरित करना भी सुनिश्चित किया जाएगा। मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी को आवासियों को खिचडी घी व दहीं के साथ खाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने देते हुए बताया कि मंडी जिला के वृद्धाश्रम भगरोटू में 14 वृद्वजन, वृद्व आश्रम सुंदरनगर में 21 वृद्वजन, सुंदरनगर में विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान में 118 निराश्रितों, चक्कर हाफ वे होम में 22 निराश्रितों के लिए लोहड़ी तथा माघी पर्व का आयोजन किया जाएगा इस के लिए सरकार की ओर से उपरोक्त संस्थानों को प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से पांच सौ-पांच सौ की राशि भी उत्सव अनुदान के तौर पर जारी कर दी गई है। मंडी जिला के लिए 87500 रूपये उत्सव अनुदान के तौर पर संस्थानों को जारी किए गए हैं।

जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल ने कहा कि सरकार के गठित होने पर निराश्रितों के लिए उत्सव अनुदान का निर्णय लिया गया है तथा सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लोहड़ी तथा माघी पर्व के आयोजन के लिए सभी संबंधित संस्थानों को आवश्यक प्रबंध करने दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने शपथ लेने के बाद राजधानी शिमला से सटे मशोबरा प्रवास के दौरान सरकार द्वारा संचालित संस्थानो में रहने वाले निराश्रितों के लिए उत्सव अनुदान देने का निर्णय लिया था तथा उसी को लोहड़ी पर्व से आरंभ किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed