शिमला: जिला प्रशासन ने बर्फ़बारी के चलते लागू की नई व्यवस्था

बर्फबारी के दौरान लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी वार्डों में नोडल अधिकारी नियुक्त

शिमला: नगर निगम शिमला द्वारा बर्फबारी के दौरान लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी 25 वार्डों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज राय ने आज यहां बताया कि बर्फबारी के दौरान नगर निगम शिमला क्षेत्र में रास्तों मे फिसलन व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए लोग नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर एक भराड़ी के लिए राजीव शर्मा मोबाईल नम्बर 94181-03678, वार्ड नम्बर दो रूल्दु भट्ठा रजनीश बरार मोबाईल नम्बर 94180-38021, वार्ड नम्बर तीन कैथू आदर्श भोटा 94180-71484 वार्ड नम्बर चार अन्नाडेल ईश्वर ठाकुर 94180-38338, वार्ड नम्बर पांच समरहिल दिवानचंद 94186-58277, वार्ड नम्बर छः टुटू सोहन लाल 94180 90195, वार्ड नम्बर सात बालूगंज विचित्र सिंह 94186-27780, वार्ड नम्बर आठ टुटीकंडी प्रदीप भारद्वाज 94180-77684, वार्ड नम्बर नौ नाभा दिनेश ठाकुर, 98160-35624, वार्ड नम्बर दस फागली राम कुमार, 98160 19879, वार्ड नम्बर ग्यारह.कृष्णा नगर डी.पी.सिंह 94180 83977, वार्ड नम्बर बारह रामबाजार प्रवीण जिंटा 88941-26752 वार्ड नम्बर तेरह लोअर बाजार भारत भूषण 94180-14593, वार्ड नम्बर चौदह जाखू अरूण सरैक 94180-44545, वार्ड नम्बर पन्द्रह वैनमोर राजेश ठाकुर 94184-58702, वार्ड नम्बर सोलह इंजन घर विजय गुप्ता 94184-70578, वार्ड नम्बर स़त्रह संजौली गोपेश बेहल 88946-98971, वार्ड नम्बर अठारह ढली एल.आर.वर्मा 94180-16782, वार्ड नम्बर उन्नीस चमयाणा पूर्ण 94180-44534, वार्ड नम्बर 20 मल्याणा महबूब शेख 94180-45400, वार्ड नम्बर 21 कसुम्पटी डा.सोनम नेगी 94180-60150, वार्ड नम्बर 22 छोटा शिमला कुलदीप शर्मा 94180-76114, वार्ड नम्बर 23 पटयोग सुधीर गुप्ता 94184-71478, वार्ड नम्बर 24 खलीनी रामसिंह 94180-29908, वार्ड नम्बर 25 कनलोग प्रशांत सरकैक 9459153569 की तैनाती की गई है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *