हिमाचल: डेढ़ रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

हिमाचल: प्रदेश में 3 रुपये महंगा हुआ डीजल..

हिमाचल:  प्रदेश में अब डीजल महंगा बिकेगा। प्रदेश सरकार ने शनिवार आधी रात से वैट बढ़ाकर डीजल प्रति लीटर तीन रुपये महंगा कर दिया है। डीजल पर लगने वाले वैट को प्रति लीटर 4.40 से बढ़ाकर 7.40 रुपये कर दिया गया है। कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ाने की अधिसूचना जारी की।

शिमला में डीजल अब 82.92 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 85.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं दूसरी ओर नेशनल लेवल पर पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पर से वैट में मामूली 0.55 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम 96.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर लगभग 3 रुपए वैट बढ़ाया (विभिन्न ईंधन स्टेशनों के अनुसार वृद्धि अलग-अलग होगी)। जबकि पेट्रोल पर लगभग 0.55 रुपए वैट कम किया गया है (अलग-अलग ईंधन स्टेशनों के अनुसार कमी अलग-अलग होगी।)

सम्बंधित समाचार

Comments are closed