प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्‍यों को एनडीआरएफ से सहायता को मंजूरी

प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्‍यों को एनडीआरएफ से सहायता की मंजूरी

  • केंद्रीय गृहमंत्री ने प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्‍यों को केंद्रीय सहायता के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति की बैठक की
  • छत्‍तीसगढ़ को 925 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल को 1104 करोड़ रुपये और मणिपुर को 34 करोड़ व उड़ीसा को 380 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सूखे, भूस्‍खलन और बाढ़ से प्रभावित राज्‍यों को केंद्रीय सहायता के लिए आज यहां एक उच्‍च स्‍तरीय समिति की बैठक की अध्‍यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय वित्‍त, कॉरपोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली , नीति आयेाग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढि़या, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि, कृषि सचिव सिराज हुसैन और गृह मंत्रालय, वित्‍त मंत्रालय तथा कृषि मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

समिति ने केंद्रीय दल के हाल की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्‍यों के दौरे के बाद दी गई रिपोर्ट के आधार पर तैयार प्रस्‍ताव पर विचार किया। उच्‍च स्‍तरीय समिति ने राष्‍ट्रीय आपदा राह‍त निधि (एनडीआरएफ) से छत्‍तीसगढ़ को 925 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल को 1104 करोड़ रुपये और मणिपुर को 34 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है। समिति ने उड़ीसा के मामले में लिए गए फैसले की समीक्षा करते हुए उसे भी 380 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *