शिमला जिले के 83 मतदान केंद्र “अतिसंवदेनशील” घोषित

शिमला :  शिमला जिले में पंचायत चुनावों के लिए 83 मतदान केंद्रों को अतिसंवदेनशील घोषित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि जिला के 11 ब्लाकों में सबसे अधिकअतिसंवेदनशील मतदान केंद्र रोहड़ू में 20 हैं जबकि ठियोग 15 के साथ दूसरे स्थान पर है। मशोबरा ब्लॉक में कुल 150 मतदान केंद्रों में से 14 संवेदनशील और 4 अतिसंवेदनशील, बसंतपुर ब्लॉक में 82 मतदान केंद्रों में 18 संवेदनशील और 4 अतिसंवेदनशील, रामपुर में 144 में से 14 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील, ननखड़ी में 43 में 10 संवेदनशील और 5 अतिसंवेदनशील, नारकंडा में 89 में से 11 संवदेनशील आर 2 अतिसंवेदनशील, ठियोग में 139 में से 11 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील, जुब्बल कोटखाई में 156 में से 23 संवेदनशील और 9 अतिसंवेदनशील, रोहड़े में 96 में से 20 संवेदनशील और 20 अतिसंवेदनशील, चौपाल में 169 में से 24 संवेदनशील आर 10 अतिसंवेदनशील, छौहारा में 94 में से 19 संवेदनशील और 7 अतिसंवदेनशील और डोडराक्वार में 9 में से 3 संवेदनशील और 2 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *