मौन जलूस निकाल कर जनता का ध्यान भ्रष्टाचार के मामले से हटाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस: भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता गणेश दत्त

भाजपा प्रवक्ता गणेश दत्त

शिमला: पार्टी प्रवक्ता गणेश दत ने कहा कि लोक सभा का चुनाव बुरी तरह हारने के बाद डूबती कांग्रेस तिनके का सहारा ढूंढ रही है तथा उसे समझ नहीं आ रहा है कि उसे क्या करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यह हैरानी का विषय है कि नेशनल हैरालड के 1500 करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के विरूद्ध पटियाला हाउस कोर्ट ने नोटिस जारी किया है लेकिन कांग्रेस पार्टी उस लड़ाई को कोर्ट में लड़ने के बजाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक रही है और मौन जलूस निकाल कर जनता का ध्यान भ्रष्टाचार के मामले से हटाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह आये दिन नियमो का उल्लंघन कर रही है और शिमला में लगी धारा 144 का सरेआम उल्लंघन भी कर रही है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के मौन जलूस ने आज भी धारा 144 का उल्लंघन कर रिज मैदान तक जलूस निकाला लेकिन फिर प्रशासन निष्क्रीय और मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा था। पार्टी ने मांग की है कि धारा 144 के उल्लंघन करने पर उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध केस दर्ज किया जाए।

पार्टी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित मौन जलूस में मुट्ठीभर लोग भी नहीं थे। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल की कांग्रेस पार्टी से कहा है कि वह अपने हाईकमान को कहे कि न्यायपालिका द्वारा जारी नोटिस की लड़ाई में कोर्ट में अपना पक्ष रख कर लड़े न कि मौन जलूस निकाल कर एक तमाशा खड़ा करें। साथ ही कांग्रेस पार्टी को अपने विरोध की हिम्मत रखनी चाहिए तथा बिना किसी मुद्दे के आंदोलन खड़ा कर देश व प्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *