नगर पंचायत चुनाव : आनी में 79.7 और निरमंड में 77.1 फीसदी हुआ मतदान

MCD Election Results 2022: दिल्ली MCD की सत्ता का फैसला कल…

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती बुधवार की सुबह होगी। इसे लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से इसके लिए पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु की जाएगी। निगम भवन, कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में काउंटिंग के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मीडिया सेंटर में बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप पर भी काउंटिंग अपडेट लाइव देखा जा सकेगा।

नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली में चार दिसंबर को इसके लिए हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां, 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed