सोलन: CRI कसौली की निदेशक ने रचा इतिहास

सोलन: केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (CRI) कसौली की निदेशक डॉक्टर डिंपल कसाना ने, जिन्होंने 55 वर्ष की आयु में एक अहम प्रशासनिक पद पर कार्यरत होते हुए भी खेलों में इतिहास रचा है।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड मे आयोजित चैम्पियनशिप के सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, ओपन और मास्टर श्रेणी में 4 गोल्ड मेडल जीते। यह चैम्पियनशिप पुरुषों और महिलाओं के लिए थी, जो 27 नवंबर को शुरू हुई और इसका समापन 4 दिसंबर को होगा। इसमें डिंपल कसाना ने 4 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।

डॉक्टर डिंपल कसाना ने 63 किग्रा ओपन बेंच प्रेस, लिफ्ट और स्क्वाट वर्ग में 4 स्वर्ण पदक जीते। साथ ही ओवरऑल रनरअप का रजत पदक भी हासिल किया। इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के 16 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed