HPU के NSUI छात्र संगठन ने UG रिजल्ट को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला में HPU के NSUI छात्र संगठन ने UG रिजल्ट को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ठेके पर पेपर चैक करने के मामले को राज्यपाल के सामने उठाया।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 2013 से अभी तक 144+ महाविद्यालयों मे एक महाविद्यालय मे भी EVS के आध्यपक नहीं है। यह दुःखद है NSUI ने राज्यपाल  के समक्ष EVS मे अनुतीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रमोट करने की माँग की, साथ ही re- valuation की फीस माफ करने का आग्रह किया।

NSUI के पदाधिकारियों ने विश्व विद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया है कि परीक्षा  परिणाम मे आई त्रुटियों को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए अन्यथा NSUI राज्यस्तरीय आंदोलन करेगी। इस दौरान करण योगेश यादव,पवन नेगी, अभय रायजादा नवीन,यशवंत, रणदीप, विजय,अभिषेक, बुनीत कश्यप, नवीन विशेष तौर पर मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed