किन्नौर : पानवी में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख..

हिमाचल: प्रदेश के जिला किन्नौर की पानवी पंचायत के बुरचा गांव में मंगलवार देर रात को एक लकड़ी से बना दो मंजिला घर आग की भेंट चढ़ गया। आग की लपटों की चपेट में आने से साथ लगते घर के दो कमरों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। वहीं, आग लगने के बाद बचाव कार्य में जुटा 60 वर्षीय व्यक्ति भी झुलस गया है। जानकारी के मुताबिक निचार खंड की ग्राम पंचायत पानवी के बुरचा गांव में मंगलवार देर रात करीब 11:30 मिनट पर लकड़ी के दो मंजिला घर में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने छह कमरों वाले दो मंजिला घर को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र भावानगर और जेएसडब्ल्यू छोल्तू टापरी से अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन लकड़ी से बना घर पहले ही जल कर राख हो गया था। पानवी पंचायत की प्रधान राज कुमारी नेगी ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस थाना भावानगर को दी गई थी। इसके बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने की मांग की है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक व्यक्ति आंशिक रूप से झुलसा है। उसका भावानगर अस्पताल में उपचार चल रहा है। घर में आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। उधर, एसडीएम भावानगर विमला वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। आकलन के बाद ही प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दे दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed