कुल्लू: बंजार में स्पेन तार पर काम करते तीन लोग खाई में गिरे, दो की मौत व दो घायल

कुल्लू: प्रदेश के जिला कुल्‍लू में बंजार के टीलापुल में स्पेन तार का कार्य करते चार मजदूर गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई व दो घायल हैं। हादसे का कारण पांव फिसलना बताया जा रहा है।

ये पंचायत मशीयार में टीलापुल में स्पेन तार का काम कर रहे थे। वे स्पेन तार की लकड़ी ला रहे थे। इस दौरान जब पहाड़ी पर जा रहे थे एक मजदूर का पांव फिसल गया। इसकी चपेट में तीन और मजदूर आ गए। इससे चारों गहरी खाई में जा गिरे। दो की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं। गंभीर घायल लोत राम को पुलिस ने तुंरत बंजार अस्पताल पहुंचाया।

हादसे का शिकार हुए दोनों मजदूरों की पहचान छापे राम पुत्र मंसाराम गांव थानेगाड व जीतराम पुत्र कमली राम पता गांव थानेगाड (बंजार) के रूप में हुई है। पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचाई से सड़क तक सामान पहुंचाने के लिए यह स्‍पेन डाला जा रहा था। यह स्‍पेन झूले की तरह होता है, जो तार के सहारे ऊपर से नीचे पहुंचता है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed