कुल्लू: मणिकर्ण के जरी बाजार में आग की भेंट चढ़ गई दो दुकानें
कुल्लू: मणिकर्ण के जरी बाजार में आग की भेंट चढ़ गई दो दुकानें
कुल्लू: जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जरी बाजार आग में आग लगने से दो दुकानें आग की भेंट में चढ़ गईं। किरयाने की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा दूसरी दुकान में आंशिक नुकसान है। दमकल टीम ने आसपास के घरों व अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन लाख 50 हज़ार रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
दमकल चौकी जरी से करीब दो किलोमीटर दूर जरी बाजार में किरयाने की दुकान में आग लग गई। दमकल टीम ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर वाटर टेंडर से हौज रील लगाकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
दमकल चौकी जरी से करीब दो किलोमीटर दूर जरी बाजार में किरयाने की दुकान में आग लग गई। दमकल टीम ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर वाटर टेंडर से हौज रील लगाकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
यह आग ज्ञान चंद पुत्र रूप सिंह गांव व डाकघर जरी जिला कुल्लू की दुकान में लगी, जिसे उन्होंने आशीष ठाकुर पुत्र ओम चंद ठाकुर निवासी जरी को किराये पर दिया हुआ था। आशीष यहां किरयाना जनरल स्टोर चला रहा था। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल गया।