कुल्लू: बंजार में पास देते HRTC बस का सड़क से निकला टायर, खाई में गिरने से बची बस

कुल्लू: उपमंडल बंजार की पलदी घाटी के दंधार में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। बस बंजार से जौरी रूट पर जा रही थी। इसका अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया। अगर बस खाई में गिरती को बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं, बीते मंगलवार को लाहौल के दालंग में भी एचआरटीसी की बस सड़क से बाहर निकल गई थी। जानकारी के अनुसार 18 किलोमीटर लंबे रूट पर बंजार से बस जौरी के लिए बुधवार सुबह 8:15 बजे रवाना हुई थी। इसमें स्कूली बच्चे और कर्मचारी बैठे थे। दंधार नामक जगह पर सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को पास देने के लिए चालक ने बस को किनारे पर किया तो इसका एक टायर सड़क से बाहर निकल गया। गनीमत रही कि बस रुक गई। अगर बस नहीं रुकती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क में पैरापिट लगाने की मांग उठाई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed