स्ट्रांग रुम के बाहर तंबू लगाना नियमों के खिलाफ नहीं : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हिमाचल: प्रदेश में स्ट्रांग रुम के बाहर कांग्रेस के तंबू को लेकर भाजपा के लीगल सेल ने इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन से की थी। इस पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मनीष गर्ग ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तंबू लगाना नियमों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंट स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप कर सकता है। उन्हें सुविधा प्रदान करना चुनाव आयोग की ड्यूटी के तहत आता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों का स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप करना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लीगल सेल ने कांग्रेस के तंबू को लेकर जो शिकायत दी है, उसे जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है। प्रदेश में कोई भी काम नियमों की परिधि के बाहर नहीं किया जा जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed