जिला कांगड़ा में पंचायती चुनाव 10 व 12 जनवरी को

जिला कांगड़ा में पंचायत चुनावी समयसारिणी

  • -नामांकन पत्र 26, 28 व 29 दिसंबर को भरे जाएंगे।
  • -नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर को।
  • -नामांकन पत्रों की वापसी 1 जनवरी को।
  • -चुनाव चिन्ह आवंटन 1 जनवरी को।
  • -मतदान केंद्र सूची प्रकाशन 26 दिसंबर को।
  • -मतदान की तिथि 10 व 12 जनवरी को।
  • -मतदान करने का समय प्रात: 7 बजे से सांय 3 बजे तक।
  • -प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मेंबर की मत गणना मतदान के बाद।
  • -पंचायत समिति व जिला परिषद मतगणना 15 जनवरी को।
  • शहरी निकाय चुनावी समयसारिणी
  • -नामांकन पत्र दाखिल 26, 28 व 29 दिसंबर को।
  • -नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर को।
  • -नाम वापसी 1 जनवरी को।
  • -चुनाव चिन्ह आवंटन 1 जनवरी को।
  • -मतदान केंद्र सूची प्रकाशन 26 दिसंबर को।
  • -मतदान तिथि 10 जनवरी को, सुबह सात से सांय तीन बजे तक।
  • -चुनाव परिणाम मतदान के तुरंत बाद।

शिमला: हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 10 व 12 जनवरी को होंगे। साथ ही प्रदेश की 29 नगर परिषदों व 23 नगर पंचायतों के चुनाव 10 जनवरी को होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही कांगड़ा जिला व शहरी निकायों के दायरे में आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। हिमाचल की दूसरी नगर निगम बनी धर्मशाला के चुनाव बाद में होने के बावजूद यहां पर भी आचार संहिता लागू रहेगी। नगर निगम शिमला के अलावा जिला लाहौल-सपीति, पांगी व भरमौर में आचार संहिता लागू नहीं रहेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त टीजी नेगी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की। पंचायत व शहरी निकाय चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं करवाए जाएंगे। इसके लिए 26, 28 व 29 दिसंबर को नाकांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर को की जाएगी, जबकि नामांकन पत्र वापसी 1 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापसी के उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। पंचायत व शहरी निकाय की मतगणना चुनाव मतदान के ठीक बाद की जाएगी। पंचायत समिति व जिला परिषद की मतगणना 15 जनवरी को करवाई जाएगी। टीजी नेगी ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव के लिए 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। पंचायत के लिए मतदान बैलेट पेपर व शहरी निकाय को मतदान इवीएम के माध्यम से किया जाएगा। कांगड़ा जिला में 16 जनवरी व शहरी निकायों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 11 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी।

कांगड़ा जिला की सभी 748 पंचायतों के चुनाव 10 व 12 जनवरी को करवाए जाएंगे। इसके तहत 748 प्रधान, 748 उपप्रधान व 4,682 पंचायत सदस्यों का चयन किया जाएगा। इसी तरह 55 जिला परिषद सदस्यों और 363 पंचायत समिति सदस्यों का चयन भी किया जाएगा। कांगड़ा जिला में कुल 11 लाख 22 हजार 318 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 5,86,996 पुरुष व 5,55,322 महिला वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। प्रत्येक चरण में करीब 9,364 मतदान कर्मी व 4,682 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।

  • शहरी निकायों में वोटिंग होगी ईवीएम से

प्रदेश के 52 शहरी निकायों के लिए इवीएम के माध्यम से वोटिंग होगी। इसके लिए 449 पोलिंग बूथ पर बनाए गए हैं। साथ ही चुनाव के लिए 950 ईवीएम उपलब्ध रहेगी। राज्य की 29 नगर परिषदों व 23 नगर पंचायतों के 446 वार्ड के लिए चुनाव हांगे। इसके लिए 1,784 मतदान कर्मी व 892 सुरक्षा कर्मियों को जिम्मा सौंपा गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त टीजी नेगी ने कहा कि कांगड़ा जिला व 52 शहरी निकाय चुनाव के लिए 50 से अधिक आब्र्जवर को जिम्मा सौंपा गया है। इसमें आईएएस, आईएफएस व हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *