भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग में ऑडिट सप्ताह समारोह

हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आर डी धीमान द्वारा आज “ऑडिट सप्ताह” का किया गया उदघाटन

शिमला: भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के तत्वावधान में “ऑडिट सप्ताह” शिमला स्थित तीनों भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा कार्यालयों यथा राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी, कार्यालय प्रधान महालेखाकर (लेखा व हकदारी), हिमाचल प्रदेश तथा कार्यालय प्रधान महालेखाकर (लेखापरीक्षा),हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से 21.11.2022 से 27.11.2022 तक मनाया जा रहा है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की संस्था के प्रति सामान्य जनता और हितधारकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह भर आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि  आर डी धीमान, मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज “ऑडिट सप्ताह” का उदघाटन  राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी  किया गया। इसके पश्चात मुख्य सचिव द्वारा “शासन में जवाबदेही” विषय पर पैनल चर्चा की अध्यक्षता की। मनीष कुमार, महानिदेशक , राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी,  सुशील कुमार , प्रधान महालेखाकर (लेखा व हकदारी), हिमाचल प्रदेश तथा  चंदा एम पंडित , प्रधान महालेखाकर (लेखापरीक्षा), हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तीनों कार्यालयों के समूह अधिकारी , भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा (2019 बैच), भारतीय लेखापरीक्षा तथा लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी (2021 बैच) तथा वरिष्ठ लेखापरीक्षा/लेखा अधिकारी भी उदघाटन समारोह में उपस्थित रहे।

पैनल चर्चा में जवाबदेही के विभिन्न पहलुओं यथा, लेखापरीक्षा के क्षितिज का विस्तार,नागरिकों की भूमिका और शासन में डिजटाईजेशन को आच्छादित किया गया। चर्चा में सुशासन के संवर्द्धन हेतु संबन्धित संस्थाओं के लक्ष्यों की जानकारी और विभिन्न जवाबदेही तंत्रों के मध्य निरंतर संपर्क पर भी रोशनी डाली गई।

भारत के प्रथम महालेखापरीक्षक द्वारा 16 नवम्बर 1860 को कार्यभार संभाला था । इसी दिन की स्मृति में 16 नवम्बर को ऑडिट दिवस मनाया गया। 21-27 नवम्बर को ऑडिट सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आउटरिच गतिविधियों यथा रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा अभिव्यक्ति (फोटो प्रदर्शनी, गेटी थिएटर) का आयोजन किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed