कोटगढ़ : कोयले की गैस लगने से दो की मौत , 7 लोग अस्पताल में भर्ती

शिमला:  उपतहसील कोटगढ़ के शिलाजान गांव में कोयले की गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर कोटगढ़ अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर जाँच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि अस्पताल में उपचाराधीन सभी 7 मजदूर एक ही गांव बबाई बलीच, डाकघर कोटी मधान, तहसील रेणुका, जिला सिरमौर के रहने वाले हैं। इसमें रमेश (22) पुत्र महेंद्र सिंह और सुनील (21) पुत्र दौलत सिंह, गांव चाड़ना, डाकघर भाटगढ़, तहसील रेणुका, जिला सिरमौर की मौत हो गई है। अस्पताल में उपचाराधीन मजदूर अनिल, कुलदीप, राजेंद्र चौहान, राहुल, विनोद, यशपाल और कुलदीप शामिल हैं।

ये सभी मजदूर कुलदीप मेहता निवासी गांव जब्बलपुर, डाकघर जरोल, उपतहसील कोटगढ़ के बगीचे शिलाजान में मकान निर्माण का काम कर रहे थे और यहां पर ही बने मकान के एक कमरे में रहते थे। 18 नवंबर की रात को मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए लोहे की बाल्टी में सूखी लकड़ियों से आग जलाई थी। आग बुझने के बाद उन्होंने बाल्टी अपने कमरे में ही रख दी। इसके बाद सभी मजदूर सो गए। 19 नवंबर को जब मुंशी विष्णु बगीचे में गया तो उसने इन मजदूरों के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो मुश्किल से विनोद और यशपाल ने उठकर दरवाजा खोला। इसके बाद उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। दोनों शवों को कुमारसैन स्थित शवगृह में रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed