पानी

हिमाचल : दो उद्योगों में छापेमारी, नकली बोतलबंद पेयजल जब्त

मण्डी: भारतीय मानक ब्यूरो के हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश के मण्डी में छापा मारकर नकली बोतल बंद पानी का उत्पादन करने वाले दो उद्योगों का पर्दाफाश किया है। उत्पादकों पर आरोप है कि बीआइएस एक्ट 2016 और एफएसएसआई एक्ट की अवहेलना कर बोतल बंद पानी बनाया जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन चिह्न के बिना बोतल बंद पानी का उत्पादन और बिक्री अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं राज्य शाखा प्रमुख कुमार अनिमेष कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed